तेजपात (पत्रज)

तेजपात (पत्रज)

यह एक उष्णकटिबंधीय वृक्ष है, जिसका वानस्पतिक नाम सीना मोनम तमाली है। यह लारसी परिवार का सदस्य है इसके वृक्ष 20 से 30 फुट तक ऊंचे होते हैं और तने 5 फुट तक मोटे होते हैं। यह हिमालय पर 8000 फुट की ऊंचाई तक पाए जाते हैं ।खासी जयंतिया की पहाड़ियों और पूर्वी बंगाल में यह वृक्ष बहुतायत से पाए जाते हैं। है। इसके हर अंग से खुशबू आती है।आसाम का तेजपात विश्व प्रसिद्ध है।

गुणधर्म और उपयोग – आयुर्वेद के मतानुसार पत्रज त्रिदोष नाशक, पाचक, ऊषण, सुगंधित, सिर दर्द, हड्डियों का दर्द, सर्दी जुखाम मधुमेह, बांझपन और अम्लता में लाभकारी है। यह हृदय,दाँत, त्वचा, नेत्र और बालों के लिए भी लाभकारी है। तेजपात गुर्दे के संक्रमण को दूर करता है साथ ही गुर्दे की पथरी को भी गलाता है। यह स्तनवर्धक, स्मरणशक्तिवर्धक और तनाव को दूर करने में सहायक होता है।

तेजपात में एंटीऑक्सीडेंट और anti-inflammatory गुण होने के कारण यह रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाता है।यह रक्त में ग्लूकोज और कोलेस्ट्रोल के लेबल को कम करता है।इस प्रकार यह डायबिटीज में लाभकारी है। डायबिटीज में तेज पत्ते के चूर्ण को एक-एक चम्मच प्रात: सायं ताजे जल के साथ 30 दिन तक खाने से लाभ होता है।

गुर्दे के संक्रमण और पथरी में तेजपात को पानी में उबालकर छानकर उसका पानी पीने से लाभ होता है इस उबले जल से आप अपना चेहरा भी धुल सकते हैं। इससे चेहरेे के कील मुंहासे दूर होते हैं तथा त्वचा पर निखार आता है।

दांतो का पीलापन दूर करने के लिए इसके पत्ते के चूर्ण का मंजन करना चाहिए।

खांसी जुखाम में तेजपात और पिप्पली चूर्ण सम भाग लेकर शहद के साथ लेने से लाभ होता है। अदरक के रस के साथ इसके चूर्ण को लेने से भी लाभ होता है।वायु विकार या अपच में इसका काढ़ा पिलाया जाता है।यह मासिक धर्म को नियंत्रित करता है एवं प्रशवोपरांत प्रसूता को इसका काढ़ा पिलाने से अधिक रक्तस्राव एवं सेप्टिक होने का खतरा कम हो जाता है।

इसके अतिरिक्त यह अनेक प्रकार की औषधियों एवं मसालों में प्रयुक्त होता है।कश्मीर में इसके ताजा पत्तों को पान के स्थान पर खाते हैं। रंगाई के काम में शोधन के लिए इसे हरड़ के साथ प्रयुक्त किया जाता है।

हमारे समूह द्वारा साफ समूचे पत्ते विक्रय किए जाते हैं।

172 comments

I think this is one of the most vital information for me.
And i am glad reading your article. But wanna remark on few general things, The website style is great, the articles is
really nice : D. Good job, cheers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *